Tribal Welfare Department
मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद् (मूलत: आदिवासी तकनीकी शिक्षा मण्डल) वर्ष 1981 से जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिये विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में कुशलता का विकास कर उनके रोजगार/ स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि हेतु स्थापित है। तत्पश्चात् वर्ष 1989 में संस्था के कार्यक्षेत्र में वृद्धि कर अनुसूचित जाति वर्ग के लिये तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन को भी शामिल किया गया। वर्ष 2008 से मेपसेट के उद्देश्यों में वृद्धि करते हुए पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार उम्मीद्वारों के लिये स्वरोजगार/ रोजगार के अवसरों में वृद्धि हेतु विभिन्न रोजगारमूलक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना भी सम्मिलित किया गया है।
Candidates Registered
Training Service Provider Registered
Centre Affiliated
Candidates-Ongoing Training
Candidates-Completed Training
Sectors Covered
Qualification Pack Running
Running Batches
मेपसेट के उद्देश्य:-
1. परिषद् का उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं शासन के निर्देशानुसार अन्य कोई जाति या वर्ग के सदस्यों को रोजगार के अवसर बढ़ाने की दृष्टि से सभी उपयुक्त कार्य करना है, जिसमें निम्न बिन्दु सम्मिलित है:-